Skip to main content

 


साउथ इंडियन बैंक में क्लर्क की 385 वैकेंसी

फार्म भरने के लिये 

अंतिम तारिख 30 जून 2019

South Indian Bank Recruitment 2019: 

साउथ इंडियन बैंक ने प्रोबेशनरी क्लर्क की नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 385 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर दो वर्ष की प्रोबेशन अवधि होगी। ये नियुक्तियां नॉर्थ और साउथ जोन के लिए विभिन्न राज्यों में की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2019 है। पद, योग्यता, आवेदन शुल्क और प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें : 
प्रोबेशनरी क्लर्क, कुल पद : 385 
(पदों का विवरण जोन के अनुसार)

नॉर्थ जोन, पद : 75
इन राज्यों में होंगी नियुक्तियां : असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल। 
साउथ जोन, पद : 310
इन राज्यों में होंगी नियुक्तियां : आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, पुड्डूचेरी, तमिल नाडू और तेलंगाना।
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ फुल टाइम बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान : 11,765 से 31,540 रुपये। अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

आयु सीमा 
- 30 जून 2019 को अधिकतम 25 वर्ष।
- उम्मीदवार का जन्म 01 जुलाई 1993 से पहले और 30 जून 2000 के बाद न हुआ हो।
- अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- ऑनलाइन टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
- ऑनलाइन टेस्ट में रीजनिंग एंड कम्प्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश भाषा, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे।
- यह परीक्षा अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित है।
- हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। 
आवेदन शुल्क 
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये।
- एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये।
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ आईएमपीएस/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है। 
आवेदन प्रक्रिया 
- सबसे पहले बैंक की वेबसाइट (www.southindianbank.com) पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर ऊपर की ओर करियर्स सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा।
- यहां मौजूद शीर्षक Recruitment of Probationary Clerks लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक और नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां अप्लाई ऑनलाइन और नोटिफिकेशन लिंक दिए गए हैं।
- पहले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्त पद से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।
- इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। अब पिछले वेबपेज पर वापस आना होगा।
- यहां मौजूद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर टैब करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। ऊपर की ओर क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर टैब करें।
- इसके बाद एक विंडो खुलेगी। इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब इसमें मांगी गई बेसिक जानकारियां दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपके ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे अपने पास नोट कर लें।
- इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 50 केबी), हस्ताक्षर (अधिकतम 20 केबी) और दाएं हाथ के अंगूठे की स्कैन कॉपी (अधिकतम 50 केबी) को अपलोड करें। फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अन्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांचने के लिए ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करें।
- इस तरह भरा हुआ आवेदन प्रदर्शित हो जाएगा। यदि कोई सुधार करना है तो ‘एडिट’ बटन पर क्लिक करें। अगर सभी जानकारियां सही हैं तो ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें। फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 
महत्वपूर्ण तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 30 जून 2019  
अधिक जानकारी यहां
फोन : 1800-425-1809/ 1800-102-9408
ई-मेल : careers@sib.co.in
वेबसाइट : www.southindianbank.com
ध्यान देने योग्य 
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और दाएं हाथ के अंगूठे की स्कैन कॉपियों को तैयार रखें।
- सिग्नेचर सफेद पेपर पर काली स्याही से किया होना चाहिए। सिग्नेचर कैपिटल लेटर में नहीं होना चाहिए।

South Indian Bank PO Recruitment 2019: Apply for 60 Probationary Officers Post Before June 30 at ibpsonline.ibps.in

South Indian Bank has scheduled the online exam for the post of Probationary Officers on July 25

South Indian Bank PO Recruitment 2019 | The South Indian Bank is set to recruit as many as 60 Probationary Officers and has started the online registration process for the same on the official website ibpsonline.ibps.in.
The South Indian Bank Recruitment notification for PO was posted on the South Indian Bank’s homepage southindianbank.comClick here for the direct URL for South Indian Bank Recruitment 2019 notification.
The last date to fill-in the South Indian Bank PO application form is June 30. The online test for South Indian Bank PO, South Indian Bank Probationary Officer Exam is scheduled for July 25. All important information pertaining to eligibility, application fee, form, and selection process are summarized here.
South Indian Bank PO Recruitment 2019: Eligibility
1: Applicant should hold a regular graduation with minimum of 60% marks. Even round off marks (e.g. 59.99 % rounded off to 60 %) will not be accepted.
2: The CGPA score of candidate has to be equivalent of 60%.
3: Age of applicant should not to be more than 25 years. The SC/ST category candidate will get 5 years of age relaxation.
South Indian Bank PO Recruitment 2019: Application Form
For the SC/ST category applicants, the application fee is Rs 200 and for all remaining categories it is Rs 800. The steps for filling the South Indian Bank PO 2019 Application form are given below-
Step 1: Visit southindianbank.com for getting the registration URL or click the direct URL.
Step 2: Clink on ‘new registration’ tab
Step 3: Complete the steps for registering and creating your account
Step 4: Enter the required details concerning the asked personal, educational details.
Step 5: Remit the applicable application fee as and upload the required documents, signature, left thumb impression/ hand written declaration
Step 6: Preview the application form and then do the final submission
Step 7: On your registered mail, application number will be shared informing the successful submission of the application form
Step 8: Take a printout for the future reference.


South Indian Bank PO Recruitment 2019: Selection
The South Indian Bank will conduct online entrance test (July 25), Group Discussion and Personal Interview to shortlist candidates. The final selection will be based on consolidated score of candidate in all the rounds.

Comments

Popular posts from this blog

  IBPS RRB Notification   (अधिसूचना) 2019 : बैंक में निकली हजारों नौकरियां,  जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया, IBPS RRB 2019 Notification   कुल पद 8000+ आफिस अस्सिस्टेंट एवं आफिसर्स पदों के लिये आवेदन करें IBPS ने विभिन्न रीजनल बैंकों में ग्रुप-ए ऑफिसर्स (स्केल-I, II एवं III) एवं ग्रुप-बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 3 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध होने की तिथि    18 जून 2019 ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि    04 जुलाई 2019 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि    July 2019 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग ऑफिसर स्केल ट्रेनिंग आयोजित होने की तिथि    21 जुलाई से 26 जुलाई 2019 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग ऑफिसर असिस्टेंट ट्रेनिंग आयोजित होने की तिथि    27 जुलाई से 1 अगस्त 2019 ऑनलाइन परीक्षा का कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि    जुलाई 2019 ऑनलाइन परीक्षा- प्रारंभिक    ऑफिसर स्केल-I – 03, 04 एवं 11 अगस्त 2
amazon jobs भारत में जबर्दस्त हायरिंग के मूड में ऐमजॉन-1,300 वेकंसी ऐमजॉन भारत में जबर्दस्त हायरिंग करने जा रहा है।  चीन के मुकाबले कंपनी भारत में तीन गुना ज्यादा हायरिंग करेगी। भारत में  ऐमजॉन जबर्दस्त हायरिंग के मूड में है हालांकि सरकार की हालिया नीतियों से इसके ई-कॉमर्स बिजनस को भारत में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, एशिया-पसिफिक के लिए कंपनी के पास जितनी वेकंसी हैं, उनमें सबसे ज्यादा भारत के लिए है। चीन में उपलब्ध वेकंसी के मुकाबले भारत में कम से कम तीन गुना ज्यादा वेकंसी है। एशिया-पसिफिक के बाहर सिर्फ जर्मनी में भारत के बराबर वेकंसी है।  कहां-कितनी वेकंसी  भारत में ऐमजॉन के पास विभिन्न पदों के लिए 1,300 वेकंसी है। चीन में 467 और जापान में 381 वेकंसी है। ऑस्ट्रेलिया में 250 जबकि सिंगापुर में 174 वेकंसी है। ज्यादातर ताजा हायरिंग बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में होगी। 2018 के अंत तक ऐमजॉन ने भारत में सीधे तौर पर 60,000 लोगों की हायरिंग की थी।    ई-कॉमर्स के अलावा कंपनी का प्रसार  भारत में कंपनी अपने व्यापार का दाय
job interview tips : जॉब इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले- 7 सवाल , इन्ही के ज़वाब देने पर 99% तक बढ़ जातें है सफल होने के चांस मै आपको बताता हूँ, कि इंटरव्यू के दौरान हमारे जवाब ही यह तय करते हैं की हमें नौकरी मिलेगी या नहीं और अगर मिलेगी तो कितना पैकेज मिलेगा । अपने भी देखा होगा की कुछ लोगों अच्छी शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी इंटरव्यू में सफ़ल नहीं हो पाते वही कुछ लोग साधारण शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी सफ़ल हो जाते है | इस लेख में हम इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में जानेंगे और उन सवालों का सही जवाब कैसे दे इसका तरीका भी जानेंगे | नौकरी की तलाश करते समय हमे बहुत सारे इंटरव्यू देने पड़ते हैं । इंटरव्यू के दौरान हमे कई सवालों के जवाब देने होते हैं । इंटरव्यू के दौरान हमारे जवाब ही यह तय करते हैं की हमें नौकरी मिलेगी या नहीं और अगर मिलेगी तो कितना पैकेज मिलेगा । आपने भी देखा होगा की कुछ लोग अच्छी शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी इंटरव्यू में सफ़ल नहीं हो पातें , वही कुछ लोग साधारण शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी सफ़ल हो जातें   है | आपने इन्टरनेट मे