Skip to main content
सरकारी नौकरी 12वीं पास के लिए:
UPSSSC भर्ती 2019: 
1186 जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए 12वीं पास करें आवेदन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 20 जुलाई 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेद्सं शुरू होने की तिथि- 26 जून 2019


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 20 जुलाई 2019

 
ऑनलाइन आवेदन ठीक करने की अंतिम तिथि- 27 जुलाई 2019


पदों का विवरण:
कुल रिक्त पद- 1953 पद
·         ट्रांसपोर्ट कमिश्नर यूपी (डिवीज़नल) ब्रांच) - 187 पद
·         ट्रांसपोर्ट कमिश्नर यूपी (डिवीज़नल ब्रांच) – 4
·         ट्रांसपोर्ट कमिश्नर यूपी (डिवीज़नल ब्रांच)- 187 पद
·         ट्रांसपोर्ट कमिश्नर यूपी (हेडक्वार्टर सेंटर)- 4 पद
·         सर्वे कमिश्नर वक्फ उत्तर प्रदेश लखनऊ- 44 पद
·         डायरेक्टर माइनॉरिटीज वेलफेयर डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश, लखनऊ- 60 पद
·         डायरेक्टर प्रिंटिंग एंड डिपार्टमेंट यू.पी. प्रयागराज- 66 पद
·         डायरेक्टर प्रिंटिंग एंड डिपार्टमेंट यूपी प्रयागराज- 66 पद
·         डायरेक्टर फिशरीज डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश, लखनऊ- 10 पद
·         डायरेक्टर डायरेक्टरेट ऑफ फाइनेंसियल स्टेटिस्टिक्स, लखनऊ- 1 पद
·         पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (यूपी) लखनऊ (रीजनल ऑफिस)- 40 पद
·         पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (यूपी), लखनऊ (सर्किल ऑफिस)- 119 पद
·         एक्साइज कमिश्नर यूपी- 14 पद
·         डायरेक्टर बैकवर्ड क्लासेज वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर लखनऊ- 72 पद
·         डायरेक्टर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटीज डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश, लखनऊ- 33 पद
·         फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी महानगर प्रेमिसिस, लखनऊ- 30 पद
पदों से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

शैक्षणिक योग्यता:
·         किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास होना चाहिए.
·         हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट एवं इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.
·         DOEACC सोसाइटी से CCC सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा:
18
से 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत अधिकारिक वेबसाइट से 20 जुलाई 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

  IBPS RRB Notification   (अधिसूचना) 2019 : बैंक में निकली हजारों नौकरियां,  जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया, IBPS RRB 2019 Notification   कुल पद 8000+ आफिस अस्सिस्टेंट एवं आफिसर्स पदों के लिये आवेदन करें IBPS ने विभिन्न रीजनल बैंकों में ग्रुप-ए ऑफिसर्स (स्केल-I, II एवं III) एवं ग्रुप-बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 3 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध होने की तिथि    18 जून 2019 ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि    04 जुलाई 2019 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि    July 2019 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग ऑफिसर स्केल ट्रेनिंग आयोजित होने की तिथि    21 जुलाई से 26 जुलाई 2019 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग ऑफिसर असिस्टेंट ट्रेनिंग आयोजित होने की तिथि    27 जुलाई से 1 अगस्त 2019 ऑनलाइन परीक्षा का कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि    जुलाई 2019 ऑनलाइन परीक्षा- प्रारंभिक    ऑफिसर स्केल-I – 03, 04 एवं 11 अगस्त 2
amazon jobs भारत में जबर्दस्त हायरिंग के मूड में ऐमजॉन-1,300 वेकंसी ऐमजॉन भारत में जबर्दस्त हायरिंग करने जा रहा है।  चीन के मुकाबले कंपनी भारत में तीन गुना ज्यादा हायरिंग करेगी। भारत में  ऐमजॉन जबर्दस्त हायरिंग के मूड में है हालांकि सरकार की हालिया नीतियों से इसके ई-कॉमर्स बिजनस को भारत में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, एशिया-पसिफिक के लिए कंपनी के पास जितनी वेकंसी हैं, उनमें सबसे ज्यादा भारत के लिए है। चीन में उपलब्ध वेकंसी के मुकाबले भारत में कम से कम तीन गुना ज्यादा वेकंसी है। एशिया-पसिफिक के बाहर सिर्फ जर्मनी में भारत के बराबर वेकंसी है।  कहां-कितनी वेकंसी  भारत में ऐमजॉन के पास विभिन्न पदों के लिए 1,300 वेकंसी है। चीन में 467 और जापान में 381 वेकंसी है। ऑस्ट्रेलिया में 250 जबकि सिंगापुर में 174 वेकंसी है। ज्यादातर ताजा हायरिंग बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में होगी। 2018 के अंत तक ऐमजॉन ने भारत में सीधे तौर पर 60,000 लोगों की हायरिंग की थी।    ई-कॉमर्स के अलावा कंपनी का प्रसार  भारत में कंपनी अपने व्यापार का दाय
job interview tips : जॉब इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले- 7 सवाल , इन्ही के ज़वाब देने पर 99% तक बढ़ जातें है सफल होने के चांस मै आपको बताता हूँ, कि इंटरव्यू के दौरान हमारे जवाब ही यह तय करते हैं की हमें नौकरी मिलेगी या नहीं और अगर मिलेगी तो कितना पैकेज मिलेगा । अपने भी देखा होगा की कुछ लोगों अच्छी शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी इंटरव्यू में सफ़ल नहीं हो पाते वही कुछ लोग साधारण शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी सफ़ल हो जाते है | इस लेख में हम इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में जानेंगे और उन सवालों का सही जवाब कैसे दे इसका तरीका भी जानेंगे | नौकरी की तलाश करते समय हमे बहुत सारे इंटरव्यू देने पड़ते हैं । इंटरव्यू के दौरान हमे कई सवालों के जवाब देने होते हैं । इंटरव्यू के दौरान हमारे जवाब ही यह तय करते हैं की हमें नौकरी मिलेगी या नहीं और अगर मिलेगी तो कितना पैकेज मिलेगा । आपने भी देखा होगा की कुछ लोग अच्छी शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी इंटरव्यू में सफ़ल नहीं हो पातें , वही कुछ लोग साधारण शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी सफ़ल हो जातें   है | आपने इन्टरनेट मे